मंगलवार, 17 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Girls are running away from home due to love and mobile
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 अगस्त 2023 (11:08 IST)

'प्यार और मोबाइल के चक्कर में घर से भाग रही हैं लड़कियां', महिला आयोग का बयान

'प्यार और मोबाइल के चक्कर में घर से भाग रही हैं लड़कियां', महिला आयोग का बयान - Girls are running away from home due to love and mobile
लातूर। महाराष्ट्र महिला आयोग की प्रमुख रुपाली चाकणकर ने हाल ही में जो बयान दिया है, उसे लेकर सोशल मीडिया में इसे लेकर बहस चल रही है। उन्होंने यह बयान लड़कियों के घर से भागने को लेकर दिया है।

आयोग की प्रमुख रुपाली चाकणकर ने दावा किया है कि मोबाइल फोन के चक्कर में माता-पिता और बच्चों के बीच ‘बातचीत की कमी’ होने से लड़कियां संभवत: प्यार में पड़कर घर से भाग रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के बाद राज्य में बाल विवाह के मामलों में इजाफा हुआ है।

लातूर में सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चाकणकर ने कहा कि अकेले लातूर में 37 बाल विवाह रोके गए और इनमें से दो घटनाओं के संबंध में मामले दर्ज किए गए। हालांकि, उन्होंने महाराष्ट्र में बढ़ते बाल विवाह पर अपने बयान के संबंध में कोई आंकड़ें या समयावधि नहीं बताई

चाकणकर ने कहा कि ग्राम सभाओं को बाल विवाह पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए प्रस्ताव पारित करना चाहिए और शादी का निमंत्रण छापने वाली इकाइयों सहित इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि मोबाइल फोन और प्रौद्योगिकी के अन्य साधन उपलब्ध होने के कारण माता-पिता और बच्चों के बीच ‘संवाद का अभाव’ देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से लड़कियां संभवत: प्यार में पड़कर घर से भाग रही हैं।

चाकणकर ने कहा कि पुलिस के ‘दामिनी स्क्वाड’ को लड़कियों की सुरक्षा के लिए उनके साथ अधिक बातचीत करनी चाहिए. उन्होंने बताया, ‘महिला आयोग अपलया दारी पहल के तहत आयोग ने 28 जिलों की लगभग 18,000 शिकायतों का निस्तारण किया है। सोमवार को हमें लातूर में 93 शिकायतें मिलीं और तीन दल उन्हें तेजी से हल करने की दिशा में काम करेंगे।
Edited by by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
हाल ए पाकिस्तान : महंगे बिल और महंगाई देख पाकिस्तानी आत्महत्या करने को मजबूर!