• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Girish Nikam, died
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 नवंबर 2016 (00:40 IST)

वरिष्ठ पत्रकार गिरीश निकम का निधन

वरिष्ठ पत्रकार गिरीश निकम का निधन - Girish Nikam,  died
नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार एवं टीवी एंकर गिरीश निकम का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके सहयोगियों के अनुसार निकम (59) ने स्टूडियो में एक कार्यक्रम की शूटिंग के बाद बेचैनी की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।
निकम ने अपने पत्रकारीय कॅरियर की शुरुआत मैसूर में ‘स्टार ऑफ मैसूर’से की थी और बाद में वह बेंगलुरु में ‘इंडियन एक्सप्रेस’से जुड़े। राज्यसभा टीवी के लिए कार्यक्रमों को करने से पहले उन्होंने ‘इंडिया टुडे’, ‘डेक्कन हेराल्ड’ और ‘न्यूज टुडे’ सहित अन्य मीडिया संस्थानों में भी काम किया।
 
सोमवार को अंतिम संस्कार के लिए निकम के पार्थिव शरीर को बेंगलुरु ले जाया जा रहा है। प्रसार भारती के अध्यक्ष ए सूर्यप्रकाश एवं अन्य ने निकम के निधन पर शोक व्यक्त किया। सूर्यप्रकाश ने कहा कि बहुमुखी प्रतिभा वाले पत्रकार निकम प्रिंट, टेलीविजन और सोशल मीडिया की दुनिया में छाए रहे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय