• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. fire in Thane hospital
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 अप्रैल 2021 (09:41 IST)

ठाणे के अस्पताल में दर्दनाक हादसा, आग लगने से 4 मरीजों की मौत

ठाणे के अस्पताल में दर्दनाक हादसा, आग लगने से 4 मरीजों की मौत - fire in Thane hospital
ठाणे। मुंबई में ठाणे के समीप एक निजी अस्पताल में बुधवार तड़के आग लगने से हड़कंप मच गया। इस दर्दनाक हादसे में 4 मरीजों की मौत हो गई। आईसीयू में भर्ती 6 मरीजों समेत 20 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
 
ठाणे के समीप मुंब्रा इलाके में कौसा में स्थित प्राइम क्रीटिकेयर हॉस्पिटल में तड़के तीन बजकर 40 मिनट पर आग लगी। अस्पताल में कोरोना वायरस का कोई मरीज नहीं था। घटनास्थल पर दमकल की तीन गाड़ियां और पांच एम्बुलेंस भेजी गई। आग पर काबू पा लिया गया है।
 
स्थानीय विधायक और महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र अव्हाद ने बताया कि आग से अस्पताल की पहली मंजिल जलकर खाक हो गई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को हादसे की जानकारी दी गई है। प्रत्येक मृतक के परिवार को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा और घायलों को एक-एक लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
 
अव्हाद ने बताया कि आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की गई है। समिति में ठाणे नगर निगम के अधिकारी और पुलिस तथा मेडिकल के अधिकारी भी शामिल होंगे।
 
गौरतलब है कि पालघर जिले के विरार में 23 अप्रैल को एक निजी अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से कोविड-19 के 15 मरीजों की मौत हो गई थी।