Maharashtra: दवा कंपनी में विस्फोट के बाद लगी आग, 4 की मौत व 7 घायल
Fire in pharmaceutical factory in Raigarh: महाराष्ट्र के रायगढ़ (Raigarh) जिले (explosion) में शुक्रवार को एक दवा कंपनी में विस्फोट (explosion) के बाद आग लगने की घटना में 4 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए तथा 7 लापता लोगों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान चलाया जा रहा है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि आग शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे पड़ोसी रायगढ़ में महाड एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित ब्लू जेट हेल्थकेयर कंपनी में लगी। उन्होंने कहा कि आज सुबह 7 बजे तक 4 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। ये उन 11 लोगों में शामिल थे, जो फैक्टरी में आग लगने के बाद लापता हो गए थे। 7 अन्य लापता लोगों का पता लगाने के लिए हमारा तलाश अभियान अब भी जारी है।
अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि फैक्टरी में एक विस्फोट के बाद आग लगी। इसके बाद आग से वहां रयासनों से भरे बैरल में विस्फोट हो गया।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta