शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Fine on AAP leader Ashutosh in DDCA case
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 7 जनवरी 2018 (12:50 IST)

बड़ी खबर, आप नेता आशुतोष पर दस हजार का जुर्माना

बड़ी खबर, आप नेता आशुतोष पर दस हजार का जुर्माना - Fine on AAP leader Ashutosh in DDCA case
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष के खिलाफ अरूण जेटली की ओर से दायर आपराधिक मानहानि के मुकदमे की सुनवाई पटरी से उतारने की कोशिश के आरोप में उन पर दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। आशुतोष ने भाजपा नेता का बयान हिन्दी में फिर से दर्ज कराए जाने की मांग की थी।
 
अदालत ने कहा कि आप नेता ने भाजपा नेता के हिन्दी में बयान दर्ज कराए जाने के लिए याचिका दायर की थी जबकि उन्हें अंग्रेजी में थोड़ी भी समस्या नहीं है।
 
आशुतोष की याचिका को खारिज करते हुए मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दीपक सहरावत ने कहा कि आप नेता की याचिका सुनवाई को पटरी से उतारने का एक प्रयास और अदालत के समय की बर्बादी है।
 
अदालत ने कहा कि मौजूदा याचिका से ऐसा लगता है कि यह सुनवाई पटरी से उतारने और अदालत का समय जाया करने के सिवा और कुछ नहीं है। न तो याचिकाकर्ता ने और न ही उसके आधिवक्ता के बारे में कहा जा सकता है कि उन्हें अंग्रेजी भाषा में समस्या है। अदालत ने यह भी कहा कि याचिकाकर्ता अंग्रेजी भाषा की पुस्तक 'अन्ना : 13 डेज दैट अवेकंड इंडिया' के लेखक हैं और उन्हें अंग्रेजी में साक्षात्कार देते हुए तथा अंग्रेजी समाचार चैनलों पर देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आवेदन भी अंग्रेजी में ही लिखा हुआ है।
 
अदालत ने कहा कि यह याचिका सुनवाई में देरी करने के लिए दायर की गई है इसलिए दस हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए इसे खारिज किया जाता है। मजिस्ट्रेट ने यह राशि आर्मी वेलफेयर फंड बेटल केजुअल्टीज में जमा कराने का निर्देश दिया है। आशुतोष की ओर से दायर इस याचिका का अधिवक्ताओं सिद्धार्थ लूथरा और मनोज तनेजा ने जेटली की तरफ से विरोध किया था।
 
गौरतलब है कि जेटली ने 2015 में आशुतोष, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य आप नेताओं कुमार विश्वास, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक वाजपेयी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया था। इन नेताओं ने जेटली पर दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन में फंड की हेराफेरी का आरोप लगाया था जब वह 2000 से 2013 तक इसके अध्यक्ष थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
डीपीएस बस हादसा : स्कूल के परिवहन अधिकारी समेत तीन गिरफ्तार