गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. External Affairs Minister Jaishankar visited the ancient Ram temple in Mozambique
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 अप्रैल 2023 (21:04 IST)

विदेश मंत्री जयशंकर ने मोजाम्बिक में प्राचीन राम मंदिर में दर्शन किए

विदेश मंत्री जयशंकर ने मोजाम्बिक में प्राचीन राम मंदिर में दर्शन किए - External Affairs Minister Jaishankar visited the ancient Ram temple in Mozambique
मापुतो। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को मोजाम्बिक की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पूरी करने से पहले करीब एक सदी पुराने श्री रामचंद्रजी सलामंगा मंदिर के दर्शन किए।
 
मंत्री ने ट्वीट किया कि वहां हमारे समुदाय (भारतीय) के साथ बातचीत करके खुशी हुई। उनके स्वास्थ्य, कल्याण और सफलता के लिए प्रार्थना की।
 
दस से 15 अप्रैल तक अफ्रीकी देशों युगांडा और मोजाम्बिक की यात्रा करने वाले जयशंकर ने शुक्रवार को मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी से मुलाकात कर विकास संबंधी द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।
मंत्री ने व्यापार, निवेश और रक्षा जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए काम करने की भी प्रतिबद्धता जताई।
 
जयशंकर ने अपनी समकक्ष वेरोनिका मैकामो के साथ 5वीं भारत-मोजाम्बिक संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता भी की। उन्होंने इस प्रमुख अफ्रीकी देश में भारतीय समुदाय से भी मुलाकात की। (भाषा/वेबदुनिया) 
 
ये भी पढ़ें
महंगाई का झटका, पाकिस्तान में पेट्रोल मिलेगा 287 रुपए लीटर!