शुक्रवार, 8 अगस्त 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. EC questions Rahul Gandhi on voter list draft
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 8 अगस्त 2025 (13:18 IST)

EC अधिकारियों का राहुल गांधी से सवाल, मसौदा सूची में आपत्ति जताने में क्यों देर की?

bihar SIR
EC questions Rahul Gandhi : बिहार की मतदाता सूची के मसौदे से नाम जोड़ने या हटाने के लिए किसी भी राजनीतिक दल द्वारा निर्वाचन आयोग से संपर्क नहीं किए जाने पर चुनाव आयोग के सूत्रों ने शुक्रवार को सवाल उठाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब तक कोई आपत्ति क्यों नहीं जताई है। ALSO READ: राहुल गांधी ने बताया, EC क्यों लाया SIR, क्या है इसका वोट चोरी से कनेक्शन?
 
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि हमेशा की तरह, राहुल गांधी बिहार के एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) पर आपत्तियां अभी देने के बजाय चुनाव के बाद ही देंगे।

इस बीच चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के इस दावे को गलत बताया कि बिहार और राजस्थान में आयोग की वेबसाइट बंद है।
 
निर्वाचन आयोग के ताजा बुलेटिन के अनुसार, एक अगस्त को बिहार की मसौदा मतदाता सूचियां प्रकाशित होने के बाद से अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने नाम जोड़ने या हटाने का अनुरोध नहीं किया है। ALSO READ: राहुल गांधी की डिनर पॉलिटिक्स, यह दिग्गज थे शामिल, 'वोट चोरी' पर बनी प्लानिंग
 
आयोग ने लोकसभा में विपक्ष के नेता पर यह कटाक्ष उनके कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा में वोट चोरी का आरोप लगाने के एक दिन बाद किया है। (भाषा)
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
पहली बार PM की सुरक्षा में तैनात हुईं महिला SPG अफसर, जानिए कौन हैं अदासो कपेसा और कितना है उनका वेतन