मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. earthquake
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 सितम्बर 2018 (11:22 IST)

भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत

भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत - earthquake
नई दिल्ली। असम, बिहार, सिक्किम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल में बुधवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लोगों में भूकंप से दहशत फैल गई और वह घबराकर घरों से बाहर निकल गए।
 
मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप का अभिकेंद्र असम का कोकराझार है और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई है।
 
बिहार की राजधानी पटना के साथ ही किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर, बांका, सहरसा समेत कई जिलों में आज सुबह 10 बजकर 22 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकंप से अभी तक राज्य के किसी भी इलाके से क्षति की कोई सूचना नहीं है।

कोलकाता समेत दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूच विहार, उत्तरी एवं दक्षिणी दिनाजपुर, मालदा जिलों तथा आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोगों में अफरातफरी मच गए और घरों से बाहर निकल आए।
 
इससे पहले आज सुबह 5.15 बजे जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र लद्दाख क्षेत्र में कारगिल के उत्तर में 199 किलोमीटर की दूरी पर रहा।