सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Dera Sacha Sauda followers deposit weapons
Written By
Last Modified: चंडीगढ़ , सोमवार, 4 सितम्बर 2017 (18:36 IST)

डेरा अनुयायियों ने हथियार पुलिस के पास जमा किए

डेरा अनुयायियों ने हथियार पुलिस के पास जमा किए - Dera Sacha Sauda followers deposit weapons
चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने आज कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सिरसा मुख्यालय में अनुयायियों ने बंदूकों और पिस्तौलों समेत अपने हथियार जमा कराए। 30 से ज्यादा राइफल और पिस्तौल तथा कारतूस सिरसा जिले के पुलिस अधिकारियों के समक्ष जमा कराए गए।
 
सिरसा सदर पुलिस एसएचओ दिनेश कुमार ने आज फोन पर बताया, ‘एक नाली और दो नाली बंदूकों और 9 एमएम पिस्टल समेत डेरा अनुयायियों द्वारा कुल 33 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं।’ 
 
जिला पुलिस अधिकारियों ने डेरा अनुयायियों से उनके लाइसेंसी हथियार और कारतूस जमा कराने को कहा था।
कुमार ने कहा, ‘हमनें डेरा अनुयायियों से दो दिनों के अंदर अपने हथियार जमा कराने को कहा था।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्कोडा लांच करेगी एसयूवी कोडियाक