गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Death funeral mortal Ram Kishore
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 अप्रैल 2018 (12:07 IST)

मौत के पांच घंटे बाद उठ बैठा, बताए चौंकाने वाले अनुभव...

मौत के पांच घंटे बाद उठ बैठा, बताए चौंकाने वाले अनुभव... - Death funeral mortal Ram Kishore
घर में अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही हो और मुर्दा अचानक उठकर बैठ जाए तो चौंकना स्वाभाविक है। यह अनोखा मामला अलीगढ़ में किरथल गांव का है, जहां रामकिशोर नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी। 
 
अतरौली के किरथल गांव में अचानक हुई इस घटना से परिवार के लोग सदमे में थे। सभी रिश्तेदारों को खबर कर दी गई भी। अत: सभी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रामकिशोर के घर जुटने लगे थे। परिवार वालों ने रामकिशोर के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी। इसी बीच, वहां मौजूद लोगों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा, जब रामकिशोर उठकर बैठक गए। 
 
कैसे थे मौत के बाद के अनुभव : उठने के बाद रामकिशोर ने कहा कि वह बिलकुल ठीक हैं। वे गलती से मुझे ले गए थे, अब वापस भेज दिया है। हालांकि उन्होंने बताया कि मुझे ज्यादा तो याद नहीं है, लेकिन जहां गया था वहां एक बैठक चल रही थी और कुछ दाढ़ी वाले महात्मा अपने प्रमुख से बातें कर रहे थे।
 
इसी दौरान सबसे बुजुर्ग महात्मा ने रामकिशोर के बारे में सवाल किया। उन्होंने पूछा कि अभी समय है, इसे क्यों लाए हो? इसे ले जाओ। इसके तुरंत बाद मुझे धक्का जैसा लगा और जब आंखें खुलीं तो घर पर रोते हुए परिजनों को देखा।
 
रामकिशोर के जीवित होने की बात से पूरे इलाके में लोग आश्चर्यचकित है। कौतुकवश लोग रामकिशोर के घर जाकर उनके पांच घंटे के अनुभव के बारे में जानना चाह रहे हैं। दूसरी ओर परिजनों में खुशी का माहौल है। कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें इस बातों पर भरोसा नहीं हो रहा है।
ये भी पढ़ें
जी 7 समूह के देश रूस के खिलाफ एकजुट