• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. DDCA official sought sex for selection: Arvind Kejriwal
Written By
Last Modified: नई‍ दिल्ली , मंगलवार, 29 दिसंबर 2015 (17:29 IST)

डीडीसीए पर केजरीवाल, सेक्स के बदले होता है सिलेक्शन

Arvind Kejriwal
नई‍ दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के एक अधिकारी पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि उसने क्रिकेट खिलाड़ियों के चयन के बदले यौन संबंधों की मांग की।
 
केजरीवाल ने एक समाचार चैनल से कहा, 'एक वरिष्ठ पत्रकार का फोन आया और उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी से कहा गया कि अगर वह अपने बेटे का चयन टीम में चाहती हैं तो उन्हें बदले में यौन संबंध स्थापित करना होगा'।
 
केजरीवाल ने फिलहाल पत्रकार का नाम नहीं बताया है। उन्होंने कहा कि वित्तीय अनियमितताओं के अलावा, सेक्स रैकेट सहित कई गलत चीजें हो रही हैं।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तय करना चाहिए कि 'क्या वित्तमंत्री अरुण जेटली को बचाने के लिए डीडीसीए की जांच को अमान्य किया जाना चाहिए या नहीं'।