सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. cyclone titli high alert Odisha
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 अक्टूबर 2018 (10:34 IST)

मौसम अपडेट : ओडिशा की तरफ बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान 'ति‍तली', भारी बारिश की आशंका, हाईअलर्ट जारी

मौसम अपडेट : ओडिशा की तरफ बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान 'ति‍तली', भारी बारिश की आशंका, हाईअलर्ट जारी - cyclone titli  high alert Odisha
ओडिशा की तरफ तेजी से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान 'ति‍तली' बुधवार दोपहर तक तट से टकरा सकता है। इस तूफान को देखते हुए हाईअलर्ट जारी किया जा चुका है। तूफान को देखते हुए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे चक्रवात का रूप धारण करने लगा है। इसका नाम 'ति‍तली' रखा गया है।
 
मौसम विभाग ने तटीय जिलों में 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ भारी बारिश की आशंका जताई है। राज्य में चक्रवाती तूफान की आशंका को देखते हुए सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। खासकर पुरी, गजपति, केंद्रपाड़ा व जगतसिंहपुर जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। तूफान के गुजर जाने तक सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है।
 
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह 12 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चक्रवाती तूफान 'ति‍तली' गोपालपुर बंदरगाह की तरफ आगे बढ़ रहा था, जो बुधवार दोपहर तक ओडिशा पहुंच सकता है। तटीय जिलों में रहने वाले लोगों के अनुसार चक्रवाती तूफान का असर मंगलवार सुबह से ही देखने को मिलने लगा था। तेज ठंडी हवा चल रही थी। उधर रेड अलर्ट घोषित 4 जिलों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए ऐहतियातन कदम उठाए गए हैं। मौसम विभाग ने एक बार फिर से मछुआरों को समुद्र में न जाने की हिदायत देते हुए अलर्ट जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को दी नवरात्रि की शुभकामनाएं