शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. currency ban
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 1 दिसंबर 2016 (09:23 IST)

नोटबंदी: देशभर में कई जगहों पर तलाशी, 1.2 करोड़ की नकदी जब्त

नोटबंदी: देशभर में कई जगहों पर तलाशी, 1.2 करोड़ की नकदी जब्त - currency ban
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने नोटबंदी के मद्देनजर करेंसी एक्सचेंजों, हवाला डीलरों व अन्य के पास कालेधन की थाह पाने के लिए बुधवार को देशभर में 40 स्थानों पर तलाशी ली और 1.2 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की।
 
एजेंसी ने नई दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में स्थित एक निजी बैंक के अधिकारियों के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला भी दर्ज किया है। पुराने नोटों को बदलने में कथित अनियमितताओं के लिए आयकर विभाग ने हाल ही में इस बैंक की जांच की थी।
 
अधिकारियों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने इस अभियान में लगभग 20 लाख रुपए मूल्य के पुराने नोट, एक करोड़ रुपए मूल्य के नए नोट व 50 लाख रुपए के विदेशी मुद्रा विनिमय से जुड़े कागजात जब्त किए हैं।
 
उन्होंने कहा कि पुराने नोटों की अवैध अदला बदली में लगे हवाला डीलरों व एक्सचेजों के यहां से सारी नकदी व दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। यह कार्रवाई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, गांधीनगर व बेंगलुरू में विभिन्न स्थानों पर की गई।
 
पूर्वी भारत में जिन स्थानों पर तलाशी ली गई उनमें कोलकाता में छह, भुवनेश्वर, पारादीप व गुवाहाटी में दो दो जगह शामिल हैं।
 
निदेशालय के अधिकारियों ने कोलकाता में एक चिकित्सक के परिसर से 10 लाख रुपए की नकदी नए नोटों में जब्त की है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
गूगल के लाखों एकाउंट में सेंधमारी : चेक प्वाइंट