शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Google accounts hacked
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 1 दिसंबर 2016 (10:07 IST)

गूगल के लाखों एकाउंट में सेंधमारी : चेक प्वाइंट

गूगल के लाखों एकाउंट में सेंधमारी : चेक प्वाइंट - Google accounts hacked
नई दिल्ली। सुरक्षा फर्म चेक प्वाइंट साफ्टवेयर टेक्नोलाजीज के अनुसार एंड्रायड मालवेयर ‘गूलीगन’ ने गूगल के 10 लाख से अधिक एकाउंट में सेंधमारी की है। फर्म का कहना है कि ‘गूलीगन’ एंड्रायड मालवेयर का एक नया संस्करण है।
 
इसके अनुसार इस सेंधमारी से जीमेल, गूगल फोटो, गूगल प्ले व गूगल डाक्स से उपयोक्ताओं की जानकारी चुराई जा सकती है। गूगल ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोहरे का कहर, हवाई यातायात पर बुरा असर