सुरक्षा चूक पर CRPF का कांग्रेस को जवाब, राहुल ने खुद 113 बार किया सुरक्षा नियमों का उल्लंघन
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुरक्षा चूक पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने बड़ा बयान दिया है। सीआरपीएफ ने कहा कि राहुल की सुरक्षा में चूक नहीं हुई। राहुल ने खुद 113 बार सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया।
सीआरपीएफ ने गृह मंत्रालय को बताया कि राहुल गांधी ने 2020 से अब तक 113 बार सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन किया है। सीआरपीएफ के मुताबिक, कई बार भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी ऐसा हुआ।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल की सुरक्षा में चूक को लेकर गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी थी। पार्टी ने राहुल गांधी और अन्य भारत जोड़ो यात्रियों की सुरक्षा चाक-चौबंद करने की अपील की।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आप राहुल गांधी को आसानी से पहचान सकते हैं। उनको पहचानना आसान है, क्योंकि अकेले वे ही हैं जो बिना जैकेट के हैं। उन्होंने कहा कि अब हम पंजाब और कश्मीर जा रहे हैं, जो संवेदनशील इलाके हैं।
खेड़ा ने कहा कि आज एक पत्र वेणुगोपाल ने गृह मंत्री को लिखा है। इसमें दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था का हवाला दिया गया है। यहां पुलिस ने कोई सुरक्षा घेरा नहीं बनाया। दूसरा उदाहरण वो है, जिसमें खुफिया एजेंसी के लोग कंटेनर में घुस गए।