शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress satyagraha in protest against Agneepath and Rahul attendance in ED
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 जून 2022 (16:53 IST)

‘अग्निपथ’ और ईडी में 'राहुल की हाजिरी' के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह, कई कार्यकर्ता हिरासत में

‘अग्निपथ’ और ईडी में 'राहुल की हाजिरी' के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह, कई कार्यकर्ता हिरासत में - Congress satyagraha in protest against Agneepath and Rahul attendance in ED
नई दिल्ली, कांग्रेस ने ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की, अपने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ और सेना में भर्ती की नई ‘अग्निपथ’ योजना का विरोध करते हुए सोमवार को यहां ‘सत्याग्रह’ किया। ‘अग्निपथ’ योजना और राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में नारेबाजी एवं प्रदर्शन कर रहे कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ईडी के माध्यम से मुख्य विपक्षी पार्टी और उसके पूर्व अध्यक्ष पर अनुचित दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। राहुल गांधी से आज ईडी फिर से पूछताछ कर रही है।

उन्होंने ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अपनी इस योजना से पूर्व मुख्य रक्षा प्रमुख दिवंगत विपिन रावत का अपमान कर रही है, जिन्होंने ‘सैनिकों की सेवानिवृत्त होने की आयु 58 साल किए जाने का प्रस्ताव दिया था।’

कांग्रेस ने आज दोनों मुद्दों को लेकर जंतर-मंतर पर ‘सत्याग्रह’ किया जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल इन्हीं दो मुद्दों को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेगा।

माकन ने संवाददाताओं से कहा, ‘30 घंटों से भी ज्यादा समय तक पूछताछ कर सरकार राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर ईडी के माध्यम से अनुचित दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। सरकार द्वारा झूठी एवं चुनिंदा ढंग से खबरों को गढ़ कर राहुल गांधी एवं कांग्रेस की छवि धूमिल करने की साजिश की गई है’

उन्होंने दावा किया, ‘ईडी एवं सीबीआई द्वारा एक योजना चलाई जा रही है- इसका नाम है “ग्लो एंड लवली” योजना। इसके तहत, ‘सरकार के खिलाफ मत बोलो, चुप हो जाओ, या भाजपा में आ जाओ तो सब गुनाह माफ़ और साफ सुथरे बनकर निकल जाओ’ का फार्मूला है’

माकन ने सवाल किया, ‘पीएमएलए के तहत कौन सा 'अनुसूचित अपराध' है, जिसकी ईडी ने जांच शुरू की है? किस पुलिस एजेंसी ने 'अनुसूचित अपराध' के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है? अगर दर्ज हुई है तो प्राथमिकी कहां है? क्या आप हमें प्राथमिकी की कॉपी दिखाएंगे? क्या आप जानते हैं कि 'अनुसूचित अपराध' और एफआईआर के बिना, ईडी के पास पीएमएलए के तहत जांच शुरू करने का कोई अधिकार नहीं है?’’

सेना में भर्ती की नयी अल्पकालिक ‘अग्निपथ’ योजना के संदर्भ में कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया ‘‘ इस योजना का मतलब 'नो रैंक नो पेंशन' और 4 साल की सेवा के बाद ‘भरी जवानी में रिटायरमेंट का टेंशन’ है।’’

उन्होंने दावा किया कि पूर्व मुख्य रक्षा प्रमुख दिवंगत विपिन रावत ने हेलीकॉप्टर हादसे में अपनी मृत्यु से कुछ महीने पहले यह प्रस्ताव दिया था कि सैनिकों के सेवानिवृत्त होने की आयु 58 वर्ष की जाए, जो फिलहाल 17 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो जाते हैं। माकन ने आरोप लगाया कि यह योजना जनरल बिपिन रावत की सोच के विरुद्ध है और उनके अपमान की दास्तान है।