पुंछ में आतंकी हमला : खरगे ने की निंदा, राहुल ने जताया शोक
कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के वाहन पर कायराना हमला शर्मनाक और दुःखद है। कांग्रेस परिवार शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायल जवानों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायुसेना के वाहन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले से बहुत दुखी हूं। हम इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करते हैं और आतंकवाद के खिलाफ हम देश के साथ मिलकर खड़े हैं।
उन्होंने कहा कि सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर वायुसेना के योद्धा के परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। हम आशा करते हैं कि घायल वायुसेना के योद्धा जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। भारत अपने सैनिकों के लिए एकजुट है।
राहुल गांधी ने भी एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि जम्मू कश्मीर के पुंछ में हमारी सेना के काफिले पर कायराना और दुस्साहसी आतंकी हमला बहुत ही शर्मनाक है, दुखद है। शहीद जवान को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोकसंतप्त परिजनों को संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। हमले में घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
कैसे हुआ आतंकी हमला : यह हमला उस समय हुआ जब जवान राशन और सब्जी लेकर बेस कैंप की ओर जा रहे थे। तभी घात लगाकर बैठे आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया। इसमें जवानों को बचने का मौका नहीं मिला। इसके बाद आंतकी जगल की तरफ भाग निकले। सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों की तलाश में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
Edited by : Nrapendra Gupta