गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Chief Minister Charanjit Singh Channi apologizes for lapse in security of Prime Minister Narendra Modi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 जनवरी 2022 (23:52 IST)

PM मोदी की सुरक्षा में चूक पर CM चन्नी ने मांगी माफी, जताया खेद...

PM मोदी की सुरक्षा में चूक पर CM चन्नी ने मांगी माफी, जताया खेद... - Chief Minister Charanjit Singh Channi apologizes for lapse in security of Prime Minister Narendra Modi
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गुरुवार को राज्य के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध लगने पर खेद जताया और उनकी लंबी उम्र की कामना के लिए कविता पाठ किया। कहा- तुम सलामत रहो कयामत तक और खुदा करे कयामत न हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का मैं सम्मान करता हूं।

खबरों के अनुसार, देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 मामलों की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग कर रहे थे। इसी दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने 5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर में उनकी सुरक्षा में हुई चूक को लेकर दुख जताया।

चन्नी ने कहा, आपको लोगों के लिए महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लोकार्पण के बिना ही लौटना पड़ा। यही नहीं मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, आप जिएं कयामत तक और कयामत न आए।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के फिरोजपुर में करीब 42000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन के लिए पहुंचे थे, लेकिन एक फ्लाईओवर पर उनका काफिला फंस गया था।
ये भी पढ़ें
कोरोना के चलते हरिद्वार में गंगा स्नान पर रोक, प्रदेश की सीमाओं पर पुलिस बल तैनात