गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Chidambaram statement on Kashmir
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 29 अक्टूबर 2017 (07:32 IST)

कश्मीर पर चिदंबरम के बयान पर बवाल, भाजपा नाराज, क्या बोली कांग्रेस...

कश्मीर पर चिदंबरम के बयान पर बवाल, भाजपा नाराज, क्या बोली कांग्रेस... - Chidambaram statement on Kashmir
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने अशांत जम्मू कश्मीर को अधिक स्वायत्ता देने की मांग की, जिसकी भाजपा ने कड़ी आलोचना की है। केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने इसे 'हैरान करने वाला और शर्मनाक' बताया।
 
गुजरात के राजकोट में चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा, 'कश्मीर घाटी में अनुच्छेद 370 का अक्षरश: सम्मान करने की मांग की जाती है जिसका मतलब है कि वे अधिक स्वायत्ता चाहते हैं। जम्मू कश्मीर में लोगों से बातचीत से मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि वे आजादी के लिए कहते हैं, मैं यह नहीं कह रहा कि सभी बल्कि ज्यादातर लोग, वे स्वायत्ता चाहते हैं।'
 
सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा कि पी चिदंबरम का अलगाववादियों और आजादी का समर्थन करना हैरान करने वाला है हालांकि मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं क्योंकि उनके नेता ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ नारे का समर्थन करते हैं।
 
कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिंदबरम के बयान से खुद को अलग कर लिया और कहा कि ‘‘किसी व्यक्ति की राय जरूरी नहीं कि वह पार्टी की राय हो।
 
कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और हमेशा यह निर्विवाद रूप से बना रहेगा। साथ ही, उन्होंने चिदंबरम की टिप्पणी पर कहा कि किसी व्यक्ति का विचार जरूरी नहीं कि कांग्रेस का भी विचार हो। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मोगादिशु में होटल के बाहर धमाका, 18 की मौत