गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Chardham yatra : Badrinath Dham doors open
Written By
Last Updated : रविवार, 8 मई 2022 (10:48 IST)

चारधाम यात्रा : बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

चारधाम यात्रा : बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - Chardham yatra : Badrinath Dham doors open
चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ मंदिर के कपाट रविवार सुबह 06:15 बजे खोले गए। दर्शन के लिए यहां देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए हैं।

इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नंबूदिरी ने धार्मिक अनुष्ठान किया, जबकि वेदपाठियों (वेदों का पाठ करने वाले) ने वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया। इस अवसर पर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, बद्रीनाथ से विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी और पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट मौजूद थे।
 
इससे पहले कोरोना महामारी के कारण 2 साल तक यह यात्रा बंद रही थी। इस इस साल बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इस मौके पर फूलों से मंदिर को सजाया गया है।
 
गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट 3 मई को खुल चुके हैं। 2 दिन पहले 6 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुल चुके हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाने वालों के लिए हरिद्वार, देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में 24 सेंटर बनाए गए हैं, जहां यात्री यात्रा शुरू करने से पहले रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
 
चारधाम पर आने वाले यात्रियों को क्यूआर कोड जारी किया जा रहा है। क्यूआर कोड यात्रियों को दिए जाने वाले रिस्ट बैंड में रहेगा। जिसे प्रत्येक धाम में स्कैन किया जाएगा। इससे पर्यटन विभाग को यह पता रहेगा कि कौन सा यात्री कहां पर है?