शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ceasefire violation by pakistan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 नवंबर 2020 (15:53 IST)

2000 से ज्यादा बार संघर्षविराम तोड़ चुका है पाकिस्तान

2000 से ज्यादा बार संघर्षविराम तोड़ चुका है पाकिस्तान - ceasefire violation by pakistan
श्रीनगर। पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में सीमावर्ती कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलाबारी की।
  
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने 2003वीं बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए शुक्रवार को 12 बजे के लगभग मोर्टार से तंगधार सेक्टर अग्रिम चौकियों और नागरिक इलाकों में भारी गोलाबारी की।
 
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इसका मुंह तोड़ जवाब दिया। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक अभी भी गोलाबारी जारी है। गोलाबारी में अभी तक किसी के घायल होने की रिपोर्ट नहीं मिली है।
 
उल्लेखनीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अतरिक्त महानिदेशक सुरेन्द्र पंवार ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि पाकिस्तान की सेना आतंकवादियों को कश्मीर घाटी में घुसपैठ कराने के लिए संघर्ष विराम का लगातार उल्लंघन कर रही है।
 
ये भी पढ़ें
इमरान खान ने नवाज शरीफ पर लगाया देशद्रोह का आरोप