गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली हवाई अड्डे पर महिला के सामान से मिला कारतूस
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (22:59 IST)

दिल्ली हवाई अड्डे पर महिला के सामान से मिला कारतूस

Delhiairport
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे से एक महिला को अपने सामान में कथित रूप से कारतूस ले जाने के मामले में सीआईएसएफ ने पकड़ा है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर गुरुवार की दोपहर को यात्री के सामान से 7.65 एमएम कैलिबर का एक कारतूस मिला। उन्होंने बताया कि मुसाफिर को इंडिगो की उड़ान से वाराणसी जाना था।
अधिकारियों ने बताया कि महिला के पास कारतूस रखने का कोई दस्तावेज नहीं था। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने उन्हें उड़ान से उतारा और आगे की जांच के लिए दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली में कोरोना की स्थिति काफी नियंत्रण में-सत्येन्द्र जैन