1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BSP, Chief Mayawati, Brahmin
Written By
Last Updated: सोमवार, 26 जुलाई 2021 (20:43 IST)

कृष्ण की शरण में मायावती की बीएसपी, 'ब्राह्मण सम्मेलन' से चुनाव की तैयारी

लखनऊ, उत्‍तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती की बहुजन समाज पार्टी अब श्रीकृष्ण की शरण में जाने की तैयारी कर रही है। दरअसल, मायावती विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यूपी में ब्राह्मण सम्मेलन करने जा रही है।

इस सम्मेलन के पहले चरण की शुरुआत अयोध्या से की गई थी तो वहीं दूसरे चरण का आगाज अब भगवान कृष्ण की नगरी वृंदावन से किए जाने की योजना है। वृन्दावन से दूसरे चरण के ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन एक अगस्त से शुरू होगा।

मायावती के इस कदम को 2007 में अपनाए गए सोशल इंजीनियरिंग के उनके फॉर्मूले को दोहराने के तौर पर देखा जा सकता है। यूपी में होने वाले चुनावों की तैयारी के तौर पर इस इसे देखा जा रहा है।

बता दें कि मायावती लंबे समय से सुर्खि‍यों में नहीं है, ऐसे में उनका ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित करना एक तरह से चुनाव की तैयारी ही समझा जा रहा है।
ये भी पढ़ें
‘पीके’ की सर्वे टीम नजरबंद, होटल से बाहर निकलने की नहीं इजाजत