गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BSF shoots down heroin-carrying drone
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 मई 2022 (15:20 IST)

BSF ने हेरोइन ले जा रहे ड्रोन को मार गिराया, सीमा पार से तस्करी की कोशिश की नाकाम

BSF ने हेरोइन ले जा रहे ड्रोन को मार गिराया, सीमा पार से तस्करी की कोशिश की नाकाम - BSF shoots down heroin-carrying drone
चंडीगढ़। सीमा सुरक्षाबल (BSF) ने पंजाब के अमृतसर में हेरोइन लेकर आ रहे पाकिस्तान के एक ड्रोन को मार गिराया है। बीएसएफ ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बीएसएफ ने कहा कि उसने ड्रोन से हेरोइन के 9 पैकेट बरामद किए और सीमा पार से तस्करी की कोशिश को नाकाम किया।

बीएसएफ (पंजाब फ्रंटियर) ने ट्वीट किया, फ्रंटियर बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन के माध्यम से तस्करी के एक और प्रयास को नाकाम कर दिया।

पाकिस्तान की ओर से आ रहे इस ड्रोन को बीएसएफ के जवानों ने गोलीबारी कर गिरा दिया। ड्रोन से एक बैग में नौ पैकेट बरामद किए गए, जिनमें हेरोइन (10.670 किलोग्राम) होने की आशंका है।(भाषा)
File photo