सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Drone Show, Light Show, Beating Retreat
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 जनवरी 2022 (13:29 IST)

'बीटिंग द रिट्रीट' में रोशनी बिखेरेंगे टीडीबी-डीएसटी समर्थित स्टार्ट-अप के 1000 ड्रोन

'बीटिंग द रिट्रीट' में रोशनी बिखेरेंगे टीडीबी-डीएसटी समर्थित स्टार्ट-अप के 1000 ड्रोन - Drone Show, Light Show, Beating Retreat
नई दिल्ली, केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के अंतर्गत कार्यरत प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड (टीडीबी) द्वारा समर्थित और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली में स्थापित स्टार्ट-अप बोटलैब डायनेमिक्स प्राइवेट लिमिटेड, इस वर्ष 29 जनवरी को 'बीटिंग द रिट्रीट समारोह’ में 1000 ड्रोन्स लाइट शो के माध्यम से आकाश को प्रकाशमान करेंगे।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि बोटलैब ने रक्षा मंत्रालय के सहयोग से स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में अनूठे 'ड्रोन शो' की अवधारणा को मूर्त रूप दिया है। उन्होंने कहा कि यह ड्रोन शो 10 मिनट की अवधि का होगा और अंधेरे आकाश में कई रचनात्मक संरचनाओं के माध्यम से @75 सरकारी उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगा।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ड्रोन प्रौद्योगिकी ने दुर्गम इलाकों में टीके पहुंचाने से लेकर राजपथ पर रोशनी करने तक लंबा सफर तय किया है।

उन्होंने कहा कि भारत चीन, रूस और ब्रिटेन के बाद 1000 ड्रोन के साथ इतने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने वाला चौथा देश होगा।

इस परियोजना को देश में स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है, और इसमें उन सभी आवश्यक घटकों को विकसित किया गया है, जिसमें उड़ान नियंत्रक (ड्रोन का मस्तिष्क); सटीक जीपीएस; मोटर नियंत्रक; ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन (जीसीएस) एल्गोरिदम जैसे हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर शामिल हैं।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव डॉ एस. चंद्रशेखर ने कहा कि  स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तन्त्र को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में आजादी का अमृत महोत्सव के विशेष अवसर पर 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्ट-अप दिवस के रूप में घोषित किया, जब भारत स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का उल्लास मनाते हुए और भारत सरकार की प्रमुख पहल 'स्टार्ट-अप इंडिया' ने देश में स्टार्ट-अप आंदोलन को समर्थन देने का 6वां सफल वर्ष पूरा किया था।

उन्होंने कहा कि बोटलैब डायनेमिक्स प्राइवेट लिमिटेड को "3डी कोरियोग्राफ किए गए ड्रोन लाइट शो के लिए 500-1000 ड्रोन से युक्त पुन: संरचना करने योग्य स्वार्मिंग (Swarming) प्रणाली के डिजाइन और विकास परियोजना के लिए वित्तीय सहायता दी गई है।

प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड के सचिव, राजेश कुमार पाठक, आईपी ऐंड टीएएफएस ने कहा कि, “बोटलैब ऐसे अनूठे स्टार्ट-अप्स में से एक है, जो ड्रोन निर्माण क्षेत्र को नये स्तरों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

हमें ऐसी कंपनी का समर्थन करने पर गर्व है, जो अमृत महोत्सव के इस विशेष अवसर में अपना अनूठा योगदान देगी। प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड भारत में स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र के लिए नये अवसर और क्षितिज लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। टीडीबी का यह मानना है कि देश के आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी विकास में स्टार्ट-अप की भूमिका महत्वपूर्ण है। (इंडिया साइंस वायर)
ये भी पढ़ें
शोधकर्ताओं ने खोजा गैस्ट्रिक रोगियों में कमजोर प्रतिरक्षा का संभावित कारण