गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BSF jawans dance in heavy snowfall
Written By
Last Updated : रविवार, 16 जनवरी 2022 (16:22 IST)

भारी बर्फबारी में BSF जवानों ने किया डांस, सेना के जज्बे को सलाम कर रहे लोग

भारी बर्फबारी में BSF जवानों ने किया डांस, सेना के जज्बे को सलाम कर रहे लोग - BSF jawans dance in heavy snowfall
कश्मीर की बर्फीली चोटियों के बीच जब हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। ऐसे मौसम में भी अपने घरों से दूर देश की रक्षा के लिए एलओसी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने डांस करके फसल उत्सव बिहू का जश्न मनाया। इसी से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

खबरों के अनुसार, तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि केरन सेक्टर में बीएसएफ के कुछ जवान बर्फ के बीचोंबीच नाच-गा रहे हैं। दरअसल बीएसएफ के जवान डांस कर फसल उत्सव बिहू का जश्न मना रहे हैं। इस वीडियो को बीएसएफ कश्मीर के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है।

कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में शूट किए गए इस वीडियो में सेना के जवानों को शून्य से 15 डिग्री सेल्सियस नीचे के तापमान में उत्साह से नाचते देखा जा सकता है। वीडियो को लेकर लोग जमकर कमेंट कर सेना के इस जज्बे को सलाम कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
क्‍यों पीएम मोदी की सुरक्षा में चलने वाले गार्ड्स के हाथ में होते हैं काले बैग, कैसे और कौन उठाता है सुरक्षा का जिम्‍मा?