• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. bogus, patanjali maggi, Baba Ramdev, fake maggi
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 जून 2015 (19:56 IST)

फर्जी पतंजलि मैगी के संबंध में रामदेव ने दी सफाई

bogus
सोशल मीडिया में बाबा रामदेव की फर्जी पतंजलि मैगी खूब वायरल हो रही थी। बाबा रामदेव ने इस संबंध में सफाई देने के लिए ट्विटर का रुख करते हुए बताया है कि उनका ट्रस्ट पतंजलि किसी भी प्रकार के नूडल्स नहीं बनाता है। 
उल्लेखनीय है कि शनिवार की सुबह वेबदुनिया ने सबसे पहले पतंजलि मैगी के फर्जी चित्र सोशल मीडिया में वायरल होने की खबर प्रकाशित की थी।  
 
बाबा रामदेव ने उस मैगी वाले विज्ञापन को फर्जी बताया जिसमें सीसा रहित पतंजलि मैगी लिखा हुआ था। रामदेव के मुताबिक किसी ने पतंजलि की नमकीन बिस्कुट के पैकेट वाली तस्वीर पर मैगी लिखकर यह शरारत की है।     
उन्होंने ट्वीट किया की उनका ट्रस्ट किसी भी तरह का नूडल्स नहीं बनाता है। इससे पहले मैगी को बैन किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर 'पतंजलि मैगी' की तस्‍वीरें शेयर की जा रही हैं और इस पर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे थे। कुछ लोग कह रहे थे कि मैगी को इसलिए बैन किया गया है ताकि रामदेव अपना नूडल्स बाजार में ला सके।