शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Black day of doctors on 1st june against Baba Ramdev
Written By
Last Modified: रविवार, 30 मई 2021 (16:01 IST)

रामदेव के खिलाफ सड़क पर डॉक्टर्स, 1 जून को मनाएंगे काला दिवस

रामदेव के खिलाफ सड़क पर डॉक्टर्स, 1 जून को मनाएंगे काला दिवस - Black day of doctors on 1st june against Baba Ramdev
नई दिल्ली। बाबा रामदेव और एलौपैथिक डॉक्टरों के बीच तल्खी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। IMA  के बाद अब रेजिडेंट डॉक्टर्स ने भी उनके खिलाफ मैदान संभाल लिया है।
 
फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन इंडिया ने 1 जून को देश भर में काला दिवस मनाने का ऐलान किया है। इसी दिन सभी डॉक्टर्स हाथ में काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।
 
संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर मनीष ने कहा कि संस्था से जुड़े देश के सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने 1 जून को काला दिवस मनाने का फैसला किया है। कोरोना की ड्यूटी में लगे सभी डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ पीपीई किट पर काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।
 
एलोपैथी और एलोपैथिक डॉक्टरों के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर हंगामे के बीच योग गुरु रामदेव ने अभिनेता आमिर खान द्वारा होस्ट किए गए टेलीविजन शो 'सत्यमेव जयते' का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें डॉ. समित शर्मा नाम के गेस्ट को बाजारों में उपलब्ध दवाओं की उच्च कीमतों के बारे में चर्चा करते देखा जा सकता है।

2012 में प्रसारित एक एपिसोड की क्लिप को ट्विटर पर शेयर करते हुए रामदेव ने लिखा है, 'इन मेडिकल माफियाओं में हिम्म्त है तो आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोलें।
ये भी पढ़ें
असम में हिली धरती, महीने में दूसरी बार भूकंप