सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP MP Says, name JNU MNU
Written By
Last Updated : रविवार, 18 अगस्त 2019 (08:05 IST)

भाजपा सांसद बोले, JNU का नाम MNU कर दो, मोदीजी के नाम पर कुछ तो होना चाहिए

भाजपा सांसद बोले, JNU का नाम MNU कर दो, मोदीजी के नाम पर कुछ तो होना चाहिए - BJP MP Says, name JNU MNU
नई दिल्ली। भाजपा सांसद हंसराज हंस ने JNU में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा ‍कि मैं कहता हूं कि JNU का नाम MNU कर दो, मोदीजी के नाम पर कुछ तो होना चाहिए। 
 
उन्होंने शनिवार को अनुच्छेद 370 हटाने पर कहा कि दुआ करो की सब अमन से रहें, बम ना चले, हमारे बुजुर्गों ने गलतियां की है, भुगत हम रहे हैं। मैं कहता हूं कि इसका नाम MNU कर दो मोदीजी के नाम पर कुछ तो होना चाहिए।
 
उल्लेखनीय है कि प्रसिद्ध सूफी गायक हंसराज हंस लोकसभा चुनाव 2019 से पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे। 
 
ये भी पढ़ें
काबुल में शादी समारोह में धमाका, 63 की मौत, 150 से ज्यादा घायल