टीकमगढ़ के सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार होंगे प्रोटेम स्पीकर
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के टीमकगढ़ से भाजपा सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार खटीक को 17वीं लोकसभा के लिए प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। खटीक नवनिर्वाचित सांसदों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाएंगे।
लोकसभा में वरिष्ठ सदस्य को ही प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है। इस बार टीकमगढ़ सीट से सांसद बने वीरेन्द्र कुमार सातवीं बार लोकसभा चुनाव जीते हैं। वे 4 बार सागर से सांसद रह चुके हैं, जबकि तीसरी बार टीकमगढ़ से सांसद बने हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि उन्हें बाद में लोकसभा अध्यक्ष भी बनाया जा सकता है।
लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर नियुक्ति अस्थायी होती है। स्थायी तौर पर लोकसभा अध्यक्ष के चयन के बाद यह पद स्वत: समाप्त हो जाता है। पिछली मोदी सरकार में डॉ. वीरेन्द्र कुमार अल्पसंख्यक मंत्रालय एवं महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री थे।