• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bihar band live updates
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 जनवरी 2022 (16:26 IST)

बिहार में बवाल, सड़क पर प्रदर्शनकारी छात्रों को मिला विपक्षी नेताओं का साथ

बिहार में बवाल, सड़क पर प्रदर्शनकारी छात्रों को मिला विपक्षी नेताओं का साथ - bihar band live updates
पटना। RRB-NTPC परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी से नाराज छात्र संगठनों ने शुक्रवार को बिहार बंद का आह्वान किया। सुबह से ही पूरे राज्य में गहमागहमी का माहौल है। प्रदर्शनकारी छात्रों समर्थन में बिहार के सभी विपक्षी दल भी सड़क पर उतर गए हैं। पल पल की जानकारी...


01:16 PM, 28th Jan
-दरभंगा में RJD कार्यकर्ताओं ने बिहार संपर्क क्रांति को रोक दिया है।
-पटना के डाकबंगला चौराहे पर पप्पू यादव की पार्टी JAP के कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प हो गई।

01:15 PM, 28th Jan
-राजद कार्यकर्ताओं ने वैशाली के भगवानपुर में NH 22 को जाम कर दिया। 
-राजद नेता केदार यादव ने घोड़ा पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया।
-मंजू सिंह और अन्य कार्यकर्ताओं ने रेल मंत्री का पुतला दहन किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

01:15 PM, 28th Jan
-हाजीपुर के रामशीष चौक पर महुआ के RJD विधायक डॉ. मुकेश रोशन ने सड़क जाम कर दी। उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर, हाजीपुर-छपरा, हाजीपुर-समस्तीपुर समेत अन्य मुख्य मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम के कारण आवागमन ठप हो गया।
-जहानाबाद में प्रदर्शन के लिए क्रेन को ही सड़क पर रख दिया गया। जबकि, पटना, मुजफ्फरपुर, सहरसा, भागलपुर, गोपालगंज में भी अब तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन की खबर आ रही है।

01:15 PM, 28th Jan
इससे पहले JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने गुरुवार देर रात कहा है, 'होनहारों को गढ़ने वाले शिक्षकों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को रेलवे और पुलिस अविलंब वापस ले।' उन्होंने उग्र छात्रों से शांति की अपील भी की।