गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BIg jolt to Aryan Khan
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 अक्टूबर 2021 (15:14 IST)

क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख के बेटे आर्यन खान को बड़ा झटका, नहीं मिली जमानत

Aryan Khan
मुंबई। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में बुधवार को शाहरुख खान के बेट आर्यन खान को बड़ा झटका लगा। मुंबई सेशंस कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज की दी।

इस मामले में अरबाज मर्चेंट और मुनमुन को अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया। तीनों को फिलहाल जेल में ही रहना होगा। आर्यन के वकील इस मामले में अब बाम्बे हाईकोर्ट की शरण लेंगे।
 
मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में एनसीबी की टीम ने छापेमारी करके ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था। इस पार्टी में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे। एनसीबी ने आर्यन खान के साथ 7 और लोगों को हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ की थी।
 
आर्यन खान के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8(सी), 20(बी), 27, 28, 29 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एनसीबी मामले में अभी तक 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
ये भी पढ़ें
यूपी के कारपेंटर के हत्यारे को साथी समेत किया ढेर, सैनिक शहीद, 3 जवान जख्मी