• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Carpenter's killer killed by security forces
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : बुधवार, 20 अक्टूबर 2021 (15:56 IST)

यूपी के कारपेंटर के हत्यारे को साथी समेत किया ढेर, सैनिक शहीद, 3 जवान जख्मी

यूपी के कारपेंटर के हत्यारे को साथी समेत किया ढेर, सैनिक शहीद, 3 जवान जख्मी - Carpenter's killer killed by security forces
जम्मू। कश्मीर में सुरक्षाबलों ने यूपी के कारपेंटर की हत्या में शामिल एक आतंकी कमांडर और उसके साथी को आज बुधवार को ढेर करने का दावा किया है। इस मुठभेड में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया तथा 3 अन्य जख्मी हो गए। जबकि कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार का कहना था कि पिछले 15 दिनों में 10 मुठभेड़ों में जो 15 आतंकी मारे गए वे सभी नागरिकों की हत्याओं में शामिल थे।

 
पुलिस ने बताया कि शोपियां के द्रगाड इलाके में सुरक्षाबलों ने कुछ ही घंटों में द रजिस्टेंस फ्रंट अर्थात टीआरएफ के 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। आज मार गिराए गए दो आतंकियों में टीआरएफ का जिला कमांडर शोपियां आदिल अहमद वानी भी शामिल था। आदिल वही आतंकी है जिसने टारगेट किलिंग के तहत गत दिनों पुलवामा में बाहरी श्रमिक साकिर अहमद वानी निवासी सहारनपुर उत्तरप्रदेश की हत्या की थी। दूसरे आतंकी की पहचाना होना अभी बाकी है। वहीं इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद जबकि 3 अन्य घायल भी हुए हैं।

 
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने 2 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल एक आतंकी की पहचान कर ली गई है। उसका नाम आदिल अहमद वानी था और वह जुलाई 2020 से आतंकी गतिविधियों में सक्रिय था। यही नहीं, उसी ने लिट्टर, पुलवामा में एक गरीब मजदूर की हत्या की थी।
 
आईजीपी ने कहा कि कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जारी अभियान के दौरान अभी तक 2 हफ्ते के भीतर सुरक्षाबलों ने अभी तक 15 आतंकियों को ढेर कर दिया है। शोपियां में इस अवधि के दौरान यह तीसरी मुठभेड़ थी। उनका दावा था कि ये सभी आतंकी नागरिकों की हत्याओं में शामिल थे। जबकि वे यह भी कहते थे कि अन्य प्रवासी नागरिकों की हत्या में शामिल आतंकियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश तेज की जा चुकी है।(फ़ाइल चित्र)
ये भी पढ़ें
धनबाद जिले में मिली विचित्र मछली, सिर मगरमच्छ का और पूंछ मछली जैसी