सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Bhima Koregaon violence Supreme hearing
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 सितम्बर 2018 (13:41 IST)

भीमा कोरेगांव मामला, जस्टिस चंद्रचूड़ की पुणे पुलिस पर कड़ी टिप्पणी

भीमा कोरेगांव मामला, जस्टिस चंद्रचूड़ की पुणे पुलिस पर कड़ी टिप्पणी - Bhima Koregaon violence Supreme hearing
नई दिल्ली। भीमा कोरेगांव मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कड़ी टिप्पणी की है साथ इस मामले की सुनवाई को टाल दिया है। अब सुनवाई अगले बुधवार को होगी। 
 
जस्टिस चंद्रचूड ने पुणे पुलिस पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि पुलिस ऐसा कह सकती है कि सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में दखल नहीं देना चाहिए। अगली सुनवाई तक पांचों आरोपी नजरबंद रहेंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था साथ ही पांचों एक्टिविस्टों को राहत देते हुए उन्हें 6 सितंबर तक उनके घर में ही नजरबंद रखने का आदेश दिया था।
 
उस समय जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा था कि असहमति लोकतंत्र का सेफ्टी वॉल्व है, इसे रोका तो यह फट जाएगा। दूसरी ओर याचिकाकर्ता के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि एफआईआर में गिरफ्तार किए लोगों का नाम तक नहीं है, जबकि पुणे पुलिस की ओर से ASG तुषार मेहता कहा था कि याचिका दायर करने वालों का इस केस से कोई ताल्‍लुक नहीं है।
ये भी पढ़ें
SC/ST एक्ट पर संशोधन के खिलाफ सवर्ण हुए लामबंद, पूरे भारत में बंद, एमपी में हाईअलर्ट