बंगाल में बवाल : बीजेपी-तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं में टकराव, BJP आज मनाएगी ब्लैक डे
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में बीजेपी सोमवार को पूरे राज्य में काला दिवस मनाएगी। इतना ही नहीं बीजेपी ने नार्थ 24 परगना जिले के बशीरहाट में बंद बुलाया है।
इससे पहले कल बशीरहाट में बीजेपी कार्यकर्ताओं के शवों को पार्टी दफ्तर ले जा रहे वाहनों को पुलिस ने रोक लिया। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प भी हुई।
विवाद बढ़ने के बाद पार्टी कार्यकर्ता शवों को लेकर वहीं बैठ गए और कहा कि अगर शवों को लेकर पार्टी मुख्यालय नहीं जाने दिया गया तो वहीं पर अंतिम संस्कार करेंगे।
गौरतलब है कि बशीरहाट में शनिवार शाम दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में झंडा हटाने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद हिंसा में बीजेपी के 3 और टीएमसी के 1 कार्यकर्ता की मौत हुई है।
पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा के बीच राज्य के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि वे बंगाल के ताजा हालातों से प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे।
उधर केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा पर रविवार को गहरी चिंता जताते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद भी हिंसा राज्य सरकार की नाकामी लगती है। पश्चिम बंगाल सरकार को दिए परामर्श में गृह मंत्रालय ने उससे कानून व्यवस्था, शांति और सार्वजनिक अमन बनाए रखने को कहा है।