शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BBC launches Disinformation Unit in India
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 नवंबर 2021 (12:52 IST)

बीबीसी ने भारत में लांच की डिसइंफरमेशन यूनिट, 5000 छात्रों को किया फेक न्यूज के प्रति जागरूक

BBC
नई दिल्ली। बीबीसी न्यूज ने फेक न्यूज को उजागर करने, एनलाइज करने और उसके प्रसार रोकने के लिए भारत में डिसइंफरमेशन यूनिट लांच की है।
 
पत्रकारों की एक टीम झूठी सूचनाओं को उजागर करने पर ध्यान देगी, सोशल मीडिया पर वायरल सामग्री को खारिज करेगी और इस बात की जांच करेगी कि यह कैसे और क्यों फैली? यह टीम लोगों को इस बात की भी टिप्स देगी कि फेक न्यूज को कैसे पहचाना जाए और उसे फैलने से कैसे रोका जाए?
 
इसी क्रम में बीबीसी ने यंग रिपोर्टर इंडिया स्कीम के तहत स्कूलों में मीडिया अवेयरनेस वर्कशॉप आयोजित की जा रही है। इसके तहत 5000 छात्रों को फेक न्यूज के प्रति जागरूक किया जा चुका है। प्रोग्राम के तहत इस वर्ष के अंत तक 7000 से ज्यादा छात्रों को ट्रेनिंग दिए जाने की संभावना है।
 
ये वर्कशॉप युवाओं का एक नेटवर्क तैयार कर रही हैं, जो बीबीसी के REAL नामक तकनीक का प्रयोग कर गलत सूचनाओं का पता लगा सके और छात्रों को पत्रकारों की तरह विश्लेषणात्मक रूप से सोचने के लिए शिक्षित कर सके।