• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ayodhya will become an impregnable fort before Ramotsav
Written By Author संदीप श्रीवास्तव
Last Updated :अयोध्या , बुधवार, 20 दिसंबर 2023 (09:32 IST)

रामोत्सव से पहले अभेद्य किला बनेगी अयोध्या, बिना अनुमति नहीं उड़ाए जा सकेंगे ड्रोन

रामोत्सव से पहले अभेद्य किला बनेगी अयोध्या, बिना अनुमति नहीं उड़ाए जा सकेंगे ड्रोन - Ayodhya will become an impregnable fort before Ramotsav
Shri Ram Janmabhoomi temple consecration ceremony : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्तरप्रदेश की योगी सरकार (Yogi government) ने सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका तैयार कर लिया है, क्योंकि इस समारोह के मुख्य अतिथि हैं भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) जिनके कर-कमलों द्वारा राम मंदिर (Ram temple) में रामलला (Ramlala) की प्राण-प्रतिष्ठा व गर्भगृह में प्रवेश होना। इसकी तैयारियां जोरों पर हैं।
 
एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया अयोध्या पहुंचे : इसी के मद्देनजर अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया जिन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। एयरपोर्ट पर लगे कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्था का निर्देश दिया, क्योंकि अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा से पहले 30 दिसंबर को आने की संभावना है।
 
श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मोदी करेंगे उद्घाटन : मोदी श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे जिसके मद्देनजर तैयारी की जा रही है, साथ ही नवनिर्मित अयोध्या रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। अयोध्या रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। 20 दिसंबर को रेलवे बोर्ड की चेयरमैन अयोध्या रेलवे स्टेशन का दौरा करेंगी व विस्तृत जानकारी देंगी। 30 दिसंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो की इनाग्रल फ्लाइट अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेगी।
 
सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की गई : अयोध्या में सुरक्षा के मद्देनजर आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि अयोध्या पहले से संवेदनशील क्षेत्र रही है। सुरक्षा योजना की दृष्टि से हमारे पास सीआरपीएफ, यूपीएसएसएफ, पीएसी और सिविल पुलिस मौजूद है। इसमें नई तकनीक का समावेश किया गया है। श्रद्धालुओं के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की गई है।
 
राम मंदिर के लिए नई सुरक्षा योजना लागू होगी : उन्होंने बताया कि जल्द ही राम मंदिर के लिए नई सुरक्षा योजना लागू होगी जिसके तहत कोई भी व्यक्ति बगैर जांच-पड़ताल के मंदिर के आसपास भी नहीं फटक सकेगा। आईजी के अनुसार अयोध्या में जगह-जगह चेकिंग प्वॉइंट बनाए जाएंगे। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। बगैर अनुमति के इस इलाके में ड्रोन नहीं उड़ाए जा सकेंगे।
 
रिवर सिक्योरिटी भी मजबूत होगी : उन्होंने कहा कि भविष्य में रिवर सिक्योरिटी को भी मजबूत किया जाएगा। नदी के किनारे सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था की जाएगी और लोकार्पण के समय की सुरक्षा व्यवस्था के तहत जिले में 37 शासकीय और अशासकीय जमीनों पर पार्किंग व्यवस्था की जा रही है। यहां भी कैमरे लगे होंगे।
 
भारी वाहन शहर के भीतर से नहीं जाएंगे : 22 व 23 जनवरी को भारी वाहन शहर के भीतर से होकर नहीं जाएंगे, साथ ही जिन लोगों को आमंत्रण दिया गया होगा, उनके आने के लिए बेहतर व्यवस्था रहेगी। लेकिन अन्य छोटे वाहनों के लिए भी यह व्यवस्था लागू की जाएगी कि वे अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकें। डायवर्शन की सूचना विभिन्न माध्यमों से दी जाएगी। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर खुफिया विभाग चारों ओर सक्रिय रहेगा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी सहयोग लिया जाएगा। अराजक तत्वों की जानकारी के साथ ही उन पर पैनी नजर रहेगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अमेरिका में बसे फ्रेंड्‍स ऑफ एमपी NYNJ का हॉलीडे गाला