• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Atal pension yojana
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 17 अगस्त 2016 (09:05 IST)

बढ़ेगा 'अटल पेंशन योजना' का दायरा

बढ़ेगा 'अटल पेंशन योजना' का दायरा - Atal pension yojana
नई दिल्ली। पेंशन नियामक पीएफआरडीए ने मंगलवार को कहा कि बैंकों ने अटल पेंशन योजना (एपीवाई) का भौगोलिक दायरा और बिक्री लक्ष्य बढ़ाने के लिए कार्ययोजना को अंतिम रूप दे दिया है।
 
नियामक ने एक बयान में कहा कि एपीवाई सेवा प्रदाता बैंकों ने अटल पेंशन योजना के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने तथा दूरदराज के क्षेत्रों तक इसे पहुंचाने एवं जमीनी स्तर पर योजना को बढ़ावा देने के रास्ते की बाधाओं के समाधान के लिए कार्य सह रणनीति योजना को अंतिम रूप दे दिया है।
 
बयान के अनुसार, पीएफआरडीए ने सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र के बैंकों एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की मुंबई में चार अगस्त को रणनीतिक बैठक की। यह बैठक उन बैंकों के साथ हुई जिनके देश के पश्चिमी भाग में मुख्यालय हैं।
 
जून में सामाजिक सुरक्षा योजना की समीक्षा के बाद सरकार ने बैंकों से पेंशन योजना के अंतर्गत दायरा बढ़ाने के लिए कदम उठाने को कहा था। बैंक पिछले वित्त वर्ष में सामाजिक सुरक्षा योजना मामले में बिक्री लक्ष्य पूरा करने में विफल रहे थे।
 
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को दो चरणों में लक्ष्य दिए गए थे। पहला चरण दिसंबर 2015 तक तथा दूसरा चरण 31 मार्च 2016 को पूरा हुआ। हालांकि भारतीय स्टेट बैंक समेत सभी बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक लक्ष्य को पूरा करने में विफल रहे। एसबीआई दोनों चरणों में 3,33,868 ग्राहक जोड़ सका जबकि लक्ष्य 49,66,180 का था। फिलहाल इस योजना से 31 लाख से अधिक लोग जुड़े हैं। (भाषा)