सोमवार, 16 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. arvind kejriwal resignation, who will be delhi new CM
Last Updated : रविवार, 15 सितम्बर 2024 (16:03 IST)

केजरीवाल 2 दिन बाद देंगे इस्तीफा, कौन बनेगा दिल्ली का नया CM?

Arvind Kejriwal
arvind kejriwal resignation : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वह दो दिन बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और दिल्ली में समय पूर्व चुनाव कराने की मांग करेंगे। केजरीवाल के इस्तीफे के एलान के बाद दिल्ली की सियासत गरमा गई। बहरहाल लोगों की दिलचस्पी अब इस बात में बढ़ गई है कि दिल्ली का अगला मुख्‍यमंत्री कौन होगा? ALSO READ: अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान, 2 दिन बाद देंगे मुख्‍यमंत्री पद से इस्तीफा
 
केजरीवाल के इस्तीफे के एलान के बाद यह सवाल उठ रहा है कि अब दिल्ली का मुख्‍यमंत्री कौन होगा? माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल की जगह अब आतिशी दिल्ली की सीएम बन सकती हैं। केजरीवाल ने 15 अगस्त से पहले उपराज्यपाल को पत्र लिखकर कहा था कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आतिशी उनके स्थान पर दिल्ली में झंडावंदन करेंगी।  
 
वरिष्‍ठ आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय भी केजरीवाल की जगह मुख्‍यमंत्री बन सकते हैं। आप विधायक दल की बैठक में सौरभ भारद्वाज के नाम पर भी मुहर लग सकती है।

केजरीवाल के इस कदम को पीआर एक्सरसाइज और ड्रामा करार देते हुए पूनावाला ने आरोप लगाया कि आप के राष्ट्रीय संयोजक की घोषणा उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने की योजना का हिस्सा है।
 

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे दिन बाद मुख्‍यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि मैं आपकी अदालत में आया हूं। अगर आपको लगता है कि मैं ईमानदार हूं तो मुझे वोट देना, अगर आपको लगता है कि मैं बेईमान हूं तो मुझे वोट मत देना।
 
केजरीवाल ने कहा कि जब तक चुनाव नहीं होते कोई ओर नेता मुख्यमंत्री पद संभालेगा। मनीष सिसोदिया का भी ऐसा ही मानना है। हम दोनों जनता के बीच जाएंगे, अगर जनता कहेंगी तो ही पद संभालेंगे। AAP विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि जब तक लोग उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र नहीं दे देते, तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। आबकारी नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में शुक्रवार को तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा हुए केजरीवाल ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तभी बैठूंगा, जब लोग मुझे ईमानदारी का प्रमाणपत्र देंगे। जेल से बाहर आने के बाद अग्निपरीक्षा देना चाहता हूं। मैं मुख्यमंत्री और सिसोदिया उपमुख्यमंत्री तभी बनेंगे, जब लोग कहेंगे कि हम ईमानदार हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta