• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arun Jaitley
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 जुलाई 2017 (10:56 IST)

जीएसटी काउंसिल की 19वीं बैठक आज, होगी समीक्षा

जीएसटी काउंसिल की 19वीं बैठक आज, होगी समीक्षा - Arun Jaitley
नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवाकर के लागू होने के 2 हफ्तों बाद जीएसटी काउंसिल एक बार फिर से सोमवार को बैठक करेगी। ये समिति नए अप्रत्यक्ष कर के कार्यान्वयन की जांच- पड़ताल करेगी। 
 
आपको बता दें कि जीएसटी लागू होने के बाद काउंसिल की यह पहली औपचारिक बैठक होगी। 1 जुलाई से पहले काउंसिल ने करीब 18 बैठकें की थीं जिसमें वस्तुओं एवं सेवाओं पर कर की दरों का निर्धारण किया था।
 
जीएसटी काउंसिल का गठन बीते साल सितंबर को किया था लेकिन ये बैठक पिछली बैठकों के मुकाबले थोड़ा अलग होगा। पिछली बैठकों में सभी राज्यों के वित्तमंत्रियों ने एक ही कक्ष में बैठकर मुद्दों पर अपनी सहमति जताई थी लेकिन इस बार इस तरह की बातचीत वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी। 
 
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए लिखा कि केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 19वीं बैठक आयोजित होगी। 17 जुलाई को आयोजित यह बैठक वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संपन्न होगी।
 
जीएसटी काउंसिल की 30 जून को आयोजित आखिरी बैठक में यह तय हुआ था कि अगली बैठक 5 अगस्त को होगी। लेकिन इस बैठक की तारीख को थोड़ा पहले खिसका लिया गया, क्योंकि काउंसिल चाहती है कि देशभर में जीएसटी लागू होने के बाद के हालात का और इस पर राष्ट्रीय स्तर की रिपोर्ट का जायजा लिया जा सके।
 
गौरतलब है कि अरुण जेटली के नेतृत्व में जीएसटी काउंसिल ने तमाम मुद्दों को सुलझाते हुए वस्तुओं एवं सेवाओं को 4 टैक्स स्लैब में बांट दिया है। ये दरें 5, 12, 18 और 28 फीसद हैं। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
भारत उदय के बारे में चीनी मीडिया की चीन को सलाह