मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. India Shining
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 जुलाई 2017 (11:03 IST)

भारत उदय के बारे में चीनी मीडिया की चीन को सलाह

भारत उदय के बारे में चीनी मीडिया की चीन को सलाह - India Shining
बीजिंग। चीन के एक सरकार संचालित अखबार ने रविवार को कहा कि भारत काफी मात्रा में विदेशी निवेश प्राप्त कर रहा है, जो विनिर्माण क्षेत्र को विकसित करने की इसकी क्षमता को बहुत अधिक बढ़ाएगा। हालांकि चीन को शांत रहना चाहिए और नए युग के लिए कहीं अधिक प्रभावी वृद्धि की रणनीति पर काम शुरू करना चाहिए।
 
'ग्लोबल टाइम्स' की एक खबर में कहा गया है कि विदेशी विनिर्माताओं के निवेश का भारी प्रवाह भारत की अर्थव्यवस्था, रोजगार और औद्योगिक विकास के लिए काफी मायने रखता है। इसने कहा कि चीन को भारत की वृद्धि को देखते हुए शांत रहना चाहिए। 
 
भारत से प्रतिस्पर्धा करने के लिए चीन को अब एक नए युग के लिए कहीं अधिक प्रभावी वृद्धि रणनीति पर काम शुरू करना चाहिए। विदेशी विनिर्माताओं के आने से भारत की कुछ कमजोरियां दूर होंगी और इसके विनिर्माण की क्षमता बढ़ेगी। चीनी कंपनियां भी इस प्रक्रिया में एक अहम भूमिका निभा रही हैं।
 
चीन के सरकारी मीडिया ने कहा है कि भारत, म्यांमार और चीन के बीच त्रिपक्षीय संवाद भविष्य में एक दिलचस्प विषय होगा, क्योंकि इसका क्षेत्र के लिए व्यापक भू-राजनीतिक एवं आर्थिक महत्व होगा। समाचार पत्र 'ग्लोबल टाइम्स' में प्रकाशित एक लेख में कहा गया है कि म्यांमार के लिए 'कोई शत्रु नहीं' की नीति सर्वश्रेष्ठ रणनीतिक विकल्प है। फिलहाल के लिए उसे चीन और भारत के बीच के विवाद का फायदा हुआ है। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
कैमरून का सैन्य पोत समुद्र में डूबा, दर्जनों लापता