• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Cameron
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 जुलाई 2017 (12:40 IST)

कैमरून का सैन्य पोत समुद्र में डूबा, दर्जनों लापता

कैमरून का सैन्य पोत समुद्र में डूबा, दर्जनों लापता - Cameron
याऊंदे। रैपिड इंटरवेंशन ब्रिगेड के दर्जनों सैनिकों को ले जा रहा कैमरून का एक सैन्य पोत देश के दक्षिणी-पश्चिमी तट पर डूब गया जिसकी वजह से दर्जनों सैनिक लापता हो गए। एक सुरक्षा सूत्र ने यह जानकारी दी।
 
नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर उस सूत्र ने बताया कि यह पोत रविवार को लिंबे और बकासी शहर के बीच में डूब गया। एक कर्नल समेत दर्जनों सैनिक उसमें सवार थे।
 
रैपिड इंटरवेंशन ब्रिगेड सुदूर उत्तरी क्षेत्र में आतंकी संगठन बोको हराम के जिहादियों के खिलाफ लड़ाई में मुख्य रूप से मोर्चा संभालता है। सूत्र ने बताया कि सेना ने तलाशी शुरू कर दी है जबकि कैमरून सेना से जुड़े एक अन्य सूत्र ने बताया कि कम-से-कम एक शव बरामद कर लिया गया है।
 
सैनिकों के साथ-साथ वह पोत बकासी प्रायद्वीप के एक सैन्य अड्डे पर निर्माण कार्य के लिए जरूरी उपकरणों को भी ले जा रहा था। बोको हराम आए दिन कैमरून, चाड और नाइजर में हमले करता रहता है। कैमरून के सुदूर उत्तरी क्षेत्र में हिंसा के भय से लगभग 2 लाख लोग अपने गांव छोड़कर जा चुके हैं। (भाषा)