गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Anant Ambani to wed Radhika Merchant
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 दिसंबर 2022 (15:06 IST)

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का राधिका मर्चेंट संग रोका, सामने आई सेरेमनी की तस्वीर

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का राधिका मर्चेंट संग रोका, सामने आई सेरेमनी की तस्वीर - Anant Ambani to wed Radhika Merchant
मुंबई। राजस्थान के नाथद्वारा में स्‍थि‍त श्रीनाथ मंदिर में प्रख्‍यात उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का रोका (सगाई) आज शीला और विरेन मर्चेंट के बेटी राधिका मर्चेंट के साथ हुआ। कपल की रोका सेरेमनी से पहली तस्वीर सामने आई है।
 
रोके के बाद दोनों ने श्रीनाथ मंदिर में राजभोग सेरेमनी में भी भाग लिया। इस अवसर दोनों परिवारों के साथ ही उनके करीबी मित्र भी उपस्थित थे।
 
अनंत और राधिका सालों से एक-दूसरे को जानते हैं। राधिका जल्द ही अंबानी परिवार की छोटी बहू बन जाएगी। दोनों परिवार राधिका और अनंत के लिए सभी का आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं।
 
अनंत ने यूएसए में ब्राउन यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की और उसके बाद से जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में सदस्य के रूप में रिलायंस इंडस्ट्रीज से जुडे हैं। वह वर्तमान में आरआईएल के ऊर्जा कारोबार का नेतृत्व करते हैं। राधिका न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से स्नातक हैं और एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।
ये भी पढ़ें
UP: खांसी सीरप पीने के बाद मौत, औषधि विभाग ने किया दवा कंपनी कार्यालय का निरीक्षण