मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. अमिताभ बच्चन अचानक बीमार, नहीं शामिल होंगे राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में
Written By
Last Updated : रविवार, 22 दिसंबर 2019 (22:49 IST)

अमिताभ बच्चन अचानक बीमार, नहीं शामिल होंगे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में

Amitabh Bachchan | अमिताभ बच्चन अचानक बीमार, नहीं शामिल होंगे राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में
मुंबई। बॉलीवुड महानायक 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की अचानक तबीयत खराब हो गई। वे इस समय बुखार से पीड़ित हैं। उन्होंने रविवार को कहा कि बुखार की वजह से वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह (National Film Awards ceremony) में शामिल नहीं हो सकेंगे।

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि मुझे बुखार है और मैं समारोह में शामिल नहीं हो सकूंगा। उन्हें नई दिल्ली में सोमवार को होने वाले इस समारोह में 2018 के दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाने वाला है।

बच्चन ने ट्वीट किया, बुखार है...! यात्रा की इजाजत नहीं है...दिल्ली में कल राष्ट्रीय पुरस्कार में शामिल नहीं हो पाऊंगा...बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है...मुझे अफसोस है...। इस पुरस्कार का नाम धुंडीराज गोविंद फाल्के के नाम पर रखा गया है जिन्हें भारतीय सिनेमा का जनक कहा जाता है।

यह पुरस्कार 1969 में शुरू हुआ था। इस पुरस्कार के तहत एक स्वर्ण कमल, एक शॉल और 1,00,000 रुपए नकद प्रदान किए जाते हैं। यह पुरस्कार दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना को 2017 में दिया गया था। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सोमवार को ये पुरस्कार प्रदान करेंगे।

परंपरागत रूप से राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं को राष्ट्रपति द्वारा दिया जाता है। सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति कोविंद पुरस्कार विजेताओं के लिए बाद में एक चाय पार्टी आयोजित करेंगे।
ये भी पढ़ें
मां के कंगन वापस लेने आए हो? : ट्रैफ़िक नियम का चटपटा चुटकुला