Refresh

This website hindi.webdunia.com/national-hindi-news/amit-shah-strategy-will-be-change-de-delhi-vidhansabha-election-120013000053_1.html is currently offline. Cloudflare's Always Online™ shows a snapshot of this web page from the Internet Archive's Wayback Machine. To check for the live version, click Refresh.

  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amit shah strategy will be change de Delhi Vidhansabha Election :
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : गुरुवार, 30 जनवरी 2020 (16:25 IST)

दिल्ली विधानसभा चुनाव : भाजपा के 'चुनावी चाणक्य’ अमित शाह पलट देंगे बाजी ?

Delhi
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद क्या चुनावी समीकरण बदल रहे है ? क्या दिल्ली चुनाव में भाजपा ने शाहीन बाग का जो ट्रंप कार्ड चला था वह कामयाब हो रहा है ? भाजपा के चुनावी चाणक्य कहे जाने वाले गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में बाजी पलट देंगे। ये कुछ ऐसे सवाल है कि अब सियासी गलियारों में पूछे जाने लगे है। 
 
दिल्ली में चुनाव की तारीखों के एलान से पहले पूरा मुकाबला एकतरफा दिख रहा था, चुनावी रणनीतिकार साफ कह रहे थे कि दिल्ली में मुख्यमंत्री केजरीवाल के नेतृत्व में एक बार फिर आम आदमी पार्टी एक तरफा जीत हासिल करेगी। तारीखों के एलान से पहले और बाद में आने वाले चुनावी सर्वे आप को 55 -60 फीसदी सीट दे रहे थे।  
 
तारीखों के एलान के बाद शाहीन बाग को अपना मुख्य चुनावी हथियार बनाकर चुनावी मैदान में उतरने वाली भाजपा ने पूरा चुनाव देखते ही देखते ध्रुवीकरण की ओर मोड़ दिया है। गृहमंत्री अमित शाह अपने हर चुनावी रैली और रोड शो में शाहीन बाग के मुद्दें पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरने में जुटे हुए है। इसके साथ पार्टी के नेता शाहीन बाग को लेकर लगातार बयानबाजी कर माहौल को गर्माने की कोशिश कर रहे है। शाहीन बाग को लेकर नेताओं के विवादित बयानबाजी का सिलसिला जैसे –जैसे चुनाव तरीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे बढ़ती जा रही है।  
 
जैसे जैसे चुनाव में शाहीन बाग का मुद्दा गर्माता जा रहा है उतना फायदा भाजपा को चुनाव में होता जा रहा है। पार्टी के आंतरिक सर्वे के मुताबिक पार्टी को शाहीन बाग के मुद्दे का फायदा मिल रहा है और पार्टी 30 -35 सीटें जीत सकती है।

दिल्ली की सियासत पर करीब से नजर रखने वाले चुनावी रणनीतिकार कहते हैं कि अब जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आएगी पार्टी शाहीन बाग के मुद्दें पर और आक्रमक होगी। गृहमंत्री अमित शाह 2 फरवरी से दिल्ली में डोर –टू –डोर कैंपेन शुरु करने जा रहे है,वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव के आखिरी चरण में ताबड़तोड़ चुनावी रैली कर शाहीन बाग के मुद्दें को जोर शोर से उठाकर आम आदमी पार्टी को घेरेंगे। 
 
ये भी पढ़ें
कानपुर 'गंगा यात्रा' के स्वागत के लिए तैयार, बस अब इंतजार यात्राओं के कानपुर पहुंचने का