अमरनाथ यात्रा मार्ग पर सेना के निशानेबाज तैनात
पहलगाम-बालटाल। पवित्र अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकवादी हमलों के किसी प्रयासों को विफल करने के लिए पहले से ही चौकस सेना और सुरक्षा बलों के निशानेबाजों को यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है।
दक्षिणी कश्मीर स्थित अमरनाथ गुफा की वार्षिक यात्रा मंगलवार से शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एवं श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष एनएन वोहरा ने यात्रा के दौरान पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों के प्रति आश्वस्त करते हुए श्रद्धालुओं को बिना किसी भय के यात्रा पर जाने की अपील की है।
सेना के साथ ही हाल ही में यहां पहुंचे राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) समेत विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के निशानेबाजों ने किसी तरह के आतंकवादी हमलों को रोकने के लिए नुनवान, पहलगाम और बालटाल से गुफा मार्ग के बीच अलग-अलग स्थानों पर अपनी जगह ले ली है।
दूसरी तरफ हिजबुल मुजाहिदीन, जैशे-मोहम्मद और लश्करे-तैयबा जैसे आतंकवादी समूहों ने अमरनाथ यात्रियों का स्वागत किया है। हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नैकू ने एक ऑडियो क्लिप जारी कर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत किया है और आश्वस्त किया है कि वे कोई हमला नहीं करेंगे।
इसके बावजूद सुरक्षा बलों ने किसी तरह का जोखिम मोल नहीं लिया है और दोनों ही यात्रा मार्ग और इससे लगे इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 10 जुलाई को अमरनाथ की यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पर आंतकवादियों ने हमला किया था, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु घायल हुए थे। (वार्ता)