• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Akhilesh Yadav, Uttar Pradesh Elections 2017
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: शनिवार, 11 मार्च 2017 (19:06 IST)

जनता के फैसले को खुशी के साथ स्वीकारता हूं : अखिलेश यादव

जनता के फैसले को खुशी के साथ स्वीकारता हूं : अखिलेश यादव - Akhilesh Yadav, Uttar Pradesh Elections 2017
लखनऊ। उत्तरप्रदेश सत्ता संग्राम का नतीजा आज आ गया और प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी ने उत्तरप्रदेश की सत्ता पर कब्जा जमा लिया है तो वहीं समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। इसके चलते देर शाम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि जनता हमसे भी और अच्छा काम चाहती है।
उत्तरप्रदेश की जनता को शायद एक्सप्रेस-वे पसंद नहीं आया है और लगता है कि वह बुलेट ट्रेन चाहती है। और लगता है कि अब उत्तरप्रदेश में बुलेट ट्रेन आएगी। समाजवादी सरकार ने किसानों का 1,600 करोड़ कर्ज माफ किया था। मैं समझता हूं कि सूबे के सभी किसानों का पूरा कर्ज अब माफ हो जाएगा।
 
अखिलेश ने कहा कि कई बार गरीब को पता ही नहीं होता है कि उन्हें क्या मिलने जा रहा है?लोगों ने बताया कि बैंकों में आया अमीरों का पैसा गरीबों को मिलेगा, मैं देखना चाहता हूं कि कितना पैसा मिलेगा?
 
अखिलेश ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती की ओर से ईवीएम पर सवाल खड़े किए जाने पर कहा कि मैं मानता हूं कि यदि बीएसपी नेता ने ईवीएम पर कोई सवाल उठाया है तो इस पर सरकार को सोचना चाहिए। गठबंधन के सवाल पर वे बोले कि कांग्रेस के साथ गठबंधन से हमें फायदा हुआ है और यह भविष्य में भी जारी रहेगा। हमें खुशी है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन रहा और दो युवा नेता साथ आए। 
 
आखिरी में अखिलेश ने कहा कि जनता का फैसला हमें पूरी खुशी के साथ स्वीकार है। चुनाव में साथ खड़े रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं को मैं धन्यवाद देता हूं। हमने 5 साल में काम करने का प्रयास किया। उम्मीद है कि आने वाले 5 साल में नई सरकार समाजवादी पार्टी से भी बेहतर काम करेगी। अखिलेश ने कहा कि हमने लोगों को अपनी योजनाओं के बारे में खूब समझाया लेकिन लगता है कि कभी-कभी लोकतंत्र में समझाने की बजाए बहकाने से वोट मिल जाते हैं
ये भी पढ़ें
हरीश रावत ने ली हार की जिम्मेदारी, दिया इस्तीफा