• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Akhara parishad decided on Kashi and Mathura temple case
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 सितम्बर 2020 (20:28 IST)

अब काशी और मथुरा के मंदिर होंगे मुक्त, अखाड़ा परिषद ने बैठक में लिया निर्णय

अब काशी और मथुरा के मंदिर होंगे मुक्त, अखाड़ा परिषद ने बैठक में लिया निर्णय - Akhara parishad decided on Kashi and Mathura temple case
प्रयागराज। साधु-संतों के संगठन अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने काशी और मथुरा में मंदिरों को तोड़कर बनाई गई मस्जिद और मकबरे को मुक्त कराने का सोमवार को निर्णय किया। यहां हुई एक बैठक के बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने बताया, बैठक में सभी के समर्थन से यह प्रस्ताव पारित किया गया है कि काशी विश्वनाथ में जो ज्ञानवापी मस्जिद है वह हिंदुओं के मंदिर को तोड़कर बनाई गई है।

इसी तरह से मथुरा में जो मकबरा है, वह मंदिरों को तोड़कर बनाया गया है। इन दोनों को मुक्त कराने का निर्णय हमने लिया है। उन्होंने कहा, हम विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और अन्य हिंदू संगठनों के साथ मिलकर इसकी लड़ाई लड़ेंगे और हमें विश्वास है किे ये दोनों स्थान मुक्त होंगे। इसके लिए हमारा पहला प्रयास होगा कि मुसलमान भाइयों के साथ इस पर आम सहमति बने।

महंत नरेंद्र गिरि ने कहा, हम सभी मुसलमान भाइयों से निवेदन करते हैं कि वे आगे आकर पहल करें और कहें कि हमारे पूर्वजों (मुस्लिमों के) ने जो गलती की है, हम उसे सुधार रहे हैं और जहां मंदिरों को तोड़कर मस्जिद और मकबरे बनाए गए हैं, वह पुनः आपको सौंप रहे हैं।

यह पूछे जाने पर कि यदि मुस्लिम आगे नहीं आए तो, इस पर उन्होंने कहा, अगर सहमति नहीं बनती है तो हम न्यायालय की शरण में जाएंगे। जिस तरह से राम जन्मभूमि के लिए न्यायालय गए थे, उसी तरह इन स्थानों के लिए न्यायालय जाएंगे।

कोरोनावायरस महामारी के चलते प्रयागराज में माघ मेले के आयोजन पर ग्रहण लगने की आशंका पर महंत नरेंद्र गिरि ने कहा, कोरोना को लेकर सभी कल्पवासी, साधु सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। सरकार से अनुरोध है कि इस मेले पर रोक न लगाए क्योंकि कल्पवास का 12 वर्ष का क्रम होता है और अगर यह क्रम टूटा तो कल्पवासियों के लिए समस्या होगी।(भाषा)