मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Air travel will be expensive
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 मई 2021 (23:11 IST)

महंगा होगा हवाई सफर, 16 फीसदी तक होगी किराए में बढ़ोतरी

Air Travel
नई दिल्‍ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की दूसरी लहर से हवाई यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है। इससे एयरलाइन कंपनियों की आय काफी कम हुई है। यही कारण है कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई यात्रा के किराए में 13 से 16 फीसदी तक बढ़ोतरी की है। नई दरें आने वाली एक जून से लागू होंगी।

खबरों के मुताबिक, केंद्रीय मंत्रालय की ओर से अलग-अलग ड्यूरेशन वाले विमानों के किराए में 13 से 16 फीसदी तक बढ़ोतरी की जा रही है, क्‍योंकि कोरोना की वजह से विमानन क्षेत्र को बड़ा नुकसान हो रहा है। ऐसे में विमानन कंपनियों की मदद के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है।

हालांकि हवाई किराए की ऊंची सीमा को पूर्ववत रखा गया है। हवाई उड़ान अवधि के आधार पर हवाई यात्रा किराए की निचली और ऊंची सीमा तय की गई है। कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए एक जून से शेड्यूल घरेलू उड़ानों की बुकिंग पहले के मुकाबले अब सिर्फ 50 प्रतिशत ही की जा सकेंगी। गौरतलब है कि मई 2020 में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू विमानों को सात श्रेणियों में बांट दिया था।