मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. AgustaWestland scam
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 जनवरी 2019 (20:13 IST)

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले का आरोपी गिरफ्तार, पटियाला हाउस कोर्ट में होगी पेशी

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले का आरोपी गिरफ्तार, पटियाला हाउस कोर्ट में होगी पेशी - AgustaWestland scam
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने अगस्तावेस्टलैंड घोटाले के आरोपी दिल्ली के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि गौतम खेतान नाम के इस कारोबारी को दलाली में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और उसे अब पटियाला हाउस कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।
 
उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ पहले आरोप पत्र दायर किया था और उसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया, लेकिन वह जमानत पर था और अदालत के आदेश पर जाम्बिया गया था। आयकर विभाग ने 19 जनवरी को जब देश में कई स्थानों पर छापेमारी की तो उस समय वह जाम्बिया में था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कांग्रेस का बड़ा हमला, तानाशाह की तरह व्यवहार कर रहे हैं मोदी, अशांति फैलाने की कोशिश